आर्यन सिंह ने 93.7%लाकर जनकपुर छेत्र का किया नाम रोशन
स्टेट हेड: प्रमोद तिवारी
जिला एम सी बी के जनकपुर न्यू लाइफ इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 8वी में आर्यन सिंह ने 93.7%लाकर जनकपुर छेत्र का नाम रोशन किया आर्यन सिंह के पिता ओमप्रकाश सिंह पेशे से शिक्षक है इनकी माता राजधानी रिपोर्टर दैनिक अखबार की जिला ब्यूरो रिपोर्टर है इनके द्वारा बताया गया कि आर्यन सिंह शुरूवात से ही पढ़ाई में बहुत तेज़ है इनके पिता बच्चो के लिए अलग से क्लास लगाकर ट्यूशन लेते रहते हैं। आर्यन को सिस्टा चार में बहुत ही अच्छा लोगो से आदर के साथ पेश आना अच्छा व्यवहार रखना यह सब आर्यन को बहुत पसंद है। आर्यन ने बताया मेरे इस उपलब्धि का मुख्य श्रेय मेरे क्लास के टीचर मेरे माता पिता से मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है एवम इन्ही के बदौलत मैं आज इस मुकाम पर आया हू ।उन्होंने बताया कि मैं अपने दोस्तो साथियों को यही संदेश देना चाहता हूं कि हमेशा अपने गुरु माता पिता के आदेशों का पालन करे निश्चित ही हर मुकाम आपको मिल जाएगा।। सफलता आपकी कदम चूमेगी और आगे इससे भी अच्छा रेंक लाने की बात कही।।