वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर मनाया गया पूज्य गुरूदेव रविशंकर जी का 69वाॅ अवतरण दिवस
सम्पूर्ण दुनिया को मानवीयता, प्रेम, करूणा और शान्ति सहित सुर्दशन क्रियाएवं ध्यान का उपहार प्रदान करने वाले आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता परम पूज्य गुरूदेव श्री रविशंकर जी के 69वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार 13 मई को शायंकाल सात बजे से हार्पर क्लब बाँदा में गुरू पूजा, भजन संध्यान, एवं भण्डारे का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग बाँदा परिवार द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें कानपुर से पधारी भजन गायिका कविता तिवारी द्वारा गुरूदेव के भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही मानसी मिश्रा, प्रियंका भारद्वाज, प्रवि यादव ने भी अपने प्रस्तुतियां दी। वाद्ययंत्रों के माध्यम से संगीत सरिता प्रसारितकरने में धनंजय सिंह की टीम का अभूतपूर्व सहयोग रहा। इसके पूर्व गुरूदेव के अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर उनके अनुयायिओं द्वारा वृद्धा आश्रम नरैनी रोड़, बाँदा में फल आदि का वितरण किया गया वहाँ पर संकीर्तन किया गया। सम्पूर्ण आयोजन में रामकिशोर शिवहरे, शोभा चौहान, श्रीमती नीता ओमर, डॉ० दीपेन्द्र मिश्र, विजय ओमर, अरूण नाराय सिंह, प्रभा यादव एवं सुरेन्द्र गुप्ता आदि का उल्लेखनीय सहयोग बाहर के लगभग 400 महिलाओं, पुरूषों ने आयोजन में भाग लिया।