लोकसभा चुनाव के मतदान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंजाब पुलिस कमांडो के साथ एरिया डोमिनेशन
बांदा जनपद में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस पंजाब पुलिस कमांडो के साथ पैदल मार्च कर एरिया डोमिनेशन किया गया, तथा लोगों से भय मुक्त व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई है।
बता दें की जनपद के बबेरू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज कोतवाली पर तैनात अपराध इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की भारी संख्या में महिला कमांडो के साथ बबेरू कस्बे के विभिन्न मार्गो में पैदल मार्च कर एरिया डोमिनेशन किया गया, और लोगों से भय मुक्त व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई, वहीं लोगों को निर्देशित गया कि मतदान करने के प्रति अगर कोई भी अराजक तत्वों के द्वारा डराया धमकाया जा रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए ताकि ऐसे अराजक तत्वों पर पुलिस तत्काल शिकंजा कस सके, तथा शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न कराया जा सके। एरिया डोमिनेशन के दौरान पंजाब पुलिस के ए एसआई कमांडो दर्शन लाल, अमरिक सिंह, उप निरीक्षक महेंद्र कुमार मिश्रा सहित स्थानीय पुलिस व पंजाब पुलिस की महिला कमांडो भारी संख्या में मौजूद रही।