पेंशनर्स ने लिया परिवार सहित मतदान करने का संकल्प
बुधवार को बांदा के कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कक्ष में उत्तर प्रदेश सिविल पेंशनर्स परिषद बांदा की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद की बांदा इकाई के अध्यक्ष राजाबाबू बाजपेई ने की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की मतदान तिथि 20 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प लिया गया। सिविल पेंशनर्स परिषद बांदा के अध्यक्ष राजाबाबू बाजपेई ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आह्वान करते हुए उनसे अपील की, कि आगामी 20 मई को सभी सदस्य अपने अपने परिवार के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी उस दिन सुबह सुबह मतदान करने के लिए अपने पोलिंग बूथ में जाएं। इससे न सिर्फ लोकतंत्र मजबूत होगा बल्कि देश के जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज भी वो निभाएंगे। परिषद के महामंत्री शांतनु चतुर्वेदी ने कहा कि आपकी पसंद कोई भी प्रत्याशी या पार्टी हो सकते हैं, पर जरूरी है कि हम मतदान अवश्य करें। क्योंकि इस देश का संविधान हमें इस बात के लिए प्रेरित करता है और ये अधिकार भी देता है कि देश की सरकार चुनने में हम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें। परिषद के पदाधिकारी आनंद बाजपेई और श्यामले प्रसाद गुप्ता ने बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं पर भी चर्चा की। सदस्यों की पेंशन संबंधी समस्याओं के लिए आचार संहिता की समाप्ति के बाद उचित कार्यवाही किए जाने का उन्होंने भरोसा भी दिया। इस बैठक में बी के शुक्ला, नरेंद्र कुमार गुप्ता, कृष्ण गोपाल धुरिया, लाला धुरिया, प्रदीप निगम, डॉ० अनुराग द्विवेदी, सुरेन्द्र कुमार खरे, रामाधार अवस्थी, संतोष पांडेय, अरविंद भूषण मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, राम मिलन यादव, लाल सिंह इत्यादि पेंशनर्स उपस्थित रहे।