ट्रेनों/प्लेटफार्मों में चोरी करने वाले को थाना जीआरपी ने धर दबोचा
थाना जीआरपी बांदा पुलिस टीम द्वारा ट्रेनो/प्लेटफार्मों में चोरी करने वाला एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी हुआ मोबाइल फोन वीवो कम्पनी नीले रंग का बरामद करते हुये मु0अ0सं0-59/23 का सफल अनावरण किया गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा विवेचना निस्तारण/संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री थाना जीआरपी बांदा द्वारा गठित टीम उ0नि0 प्रमोद कुमार मय हमराह का0 कामता सिंह के द्वारा बुधवार 15 मई को व्यक्ति बीरेन्द्र श्रीवास पुत्र स्व0 देवीदीन श्रीवास नि0 छाबी तालाब थाना कोतवाली नगर जनपद बाँदा उम्र करीब 30 वर्ष को रेलवे स्टेशन बांदा के अतर्रा साइड से मु0अ0सं0-59/23 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित माल एक अदद मोबाइल फोन कम्पनी वीवो रंग नीला बरामद हुआ। उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है। उक्त व्यक्ति के विरूध्द नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।