Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

बांदा के अतर्रा हिंदू इंटर कालेज मैदान से बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोगों को किया संबोधित

बुधवार 15 मई को बांदा के अतर्रा हिंदू इंटर कालेज मैदान में पहुंचकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोगों को संबोधित किया। बसपा सुप्रीमो ने अपने भाषण में कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस, बीजेपी या अन्य पार्टियों के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले लड़ रही है। हमने टिकट बटवारे में सर्वसमाज को मौका दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस के पास सत्ता रही है, भ्रस्टाचार व गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हुई। बीजेपी जातिवादी, साम्प्रदायिक, राजनीती और कथनी करनी में अंतर की वजह से बीजेपी अब वापस नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव फेयर होता है तो हम जीतेंगे, बीजेपी ने देश के गरीबों, मजदूरों को अच्छे दिन के वादे किए है व सब ज़मीन में फेल है। बीजेपी ने पूंजीपतियों को मालामाल किया है और इन्हे बचाया है चंदा के सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट और मीडिया से पता चला है बीएसपी को छोड़ कर सभी पार्टियों ने पूंजीपतियों से धन लिया है। बीएसपी ने किसी पूँजीपति से एक रुपए नहीं लिया है, कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी जाँच एजेंसी का राजनैतिक स्तेमाल किया है। हमने अपनी सत्ता में विशेष ध्यान दिया है आरक्षण का कोटा अभी नहीं भरा गया है, सपा की सरकार में sc /st के सरकारी पदों के आरक्षण को ख़त्म कर दिया। ब्राम्हण समाज से कहना चाहती हूं की सपा और बीजेपी सरकार में ब्राम्हणो का शोषण व उत्पीड़न हुआ है लेकिन हमारी सरकार में ब्राम्हणो के साथ अन्याय नहीं हुआ है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है, बीजेपी मीडिया का उपयोग कर रही है, केंद्र द्वारा देश में गरीब परिवारों को राशन दिया जा रहा है उससे भला नहीं होने वाला, जो राशन दिया जा रहा है वो बीजेपी या नरेन्द्र मोदी अपनी जेब से नहीं दे रहें बल्कि जनता के टैक्स का पैसा है। उन्होंने सभी से अपील किया कि देश व प्रदेश हित में बसपा को वोट करें और उन्होंने इस दौरान बुंदेलखंड अलग राज्य बनाने का वादा भी किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *