तथागत ज्ञानस्थली स्कूल में ग्रीष्म शिविर (समर कैंप) का हुआ आयोजन।
बांदा में बुधवार को तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में स्कूल के छात्र /छात्राओं तथा अन्य विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खूब लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजाबाई कुशवाहा ने फीता काटकर किया। इस दौरान बच्चों ने वेलकम टू समर कैंप के नारे लगाते हुए खूब आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने खेल–कूद गतिविधियों के साथ–साथ ही तंबू पिचिंग, बंदूक की शूटिंग, कमांडो नेट, टैटू कला,दीवार पर चढ़ना, पूल पार्टी, चप्पू नाव,पानी का रोलर, ट्रंपसीन, जिप लाइन, नदी पार,जादू का शो, वी शिप ब्रिज, वर्मा ब्रिज, धनुर्धर, बॉडी जोर्ब, कमांडो क्रॉसिंग, वर्षा नृत्य, फोम पार्टी, बॉयलर गेम, मिट्टी के बर्तन बनाना आदि विभिन्न एक्टिविटीज में भाग लिया। प्रधानाचार्या प्रीती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के बीच हुई हैं इससे उनका मन तरोताजा रहता है और विद्यार्थियों के मानसिक विकास में ऊर्जा का संचरण होता है। अंत में विद्यालय के चेयरमैन शिव शरण कुशवाहा ने सभी बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के अच्छे माहौल के लिए इस प्रकार की गतिविधियों को समय-समय पर कराते रहने के लिए कहा और बच्चों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा।