Wed. Dec 25th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला

जनपद बांदा में गुरुवार को सपा मुखिया/पूर्व मुख्यमंत्री ने अतर्रा कस्बे के हिंदू इंटर कॉलेज पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बुंदेलखंड के लोगों ने मन बना लिया है कि एक भी सीट बीजेपी नहीं जीतेगी। बुंदेलखंड की जनता के साथ बीजेपी के लोगों ने लूट किया है, जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ प्रेस कांफ्रेस की है और यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है, इस बार सविधान मंथन होने जा रहा है। एक तरफ सविंधान के रक्षक है तो दूसरी ओर भक्षक हैं, पर जनता सविंधान बचाने वालों के साथ है। उन्होंने कहा कि चार चरण बीजेपी चित्त हो गयी है अब तो आँसुओ की नदी भी बहने लगी है, इस बार जनता हिसाब किताब करने जा रही है। बुंदेलखंड के किसानों से दोगुनी आय का वादा किया था, इस समय महंगाई बढ़ी है किसान की हर जरूरत की चीज महंगी कर दी, खाद की बोरी से भी चोरी कर दी। इन्होने किसानों के साथ धोखा किया वहीं नौजवानो को रोजगार नहीं दे पा रही है, और परीक्षा अलग रद्द हो जाती है, 10 से ज्यादा परीक्षाएं रद्द हो गयीं। पुलिस भर्ती का पेपर भी लीक हो गया। ये पेपर लीक कराए गए है ताकी नौजवानो को नौकरी न देना पड़े। साथ ही आरक्षण की वजह से भी नौकरी नहीं दे रहे। उन्होंने आगे अपने भाषण में कहा कि यूपी के 60 लाख नौजवानो का भविष्य खतरे में डाल दिया, प्रदेश के एक करोड़ 80 लाख लोग नाराज हैं, हर लोकसभा में बीजेपी के 2 लाख 25 हजार वोट कम हो गए हैं। अग्निवीर वालों को कोई सम्मान नहीं मिलने वाला। शहीद होने पर भी सम्मान नहीं मिलेगा। हम अग्निवीर नौकरी ख़त्म कर देंगे। सारी नौकरिया आउटसोर्सिंग हो गयीं हैं, अब पुलिस की नौकरी भी तीन साल हो जाएगी, वैक्सीन में घोटाला किया सबके लगवा दिया, आज कम्पनी ने ख़राब कह दिया। वैक्सीन की वजह से कई लोगों को जान खतरा पैदा कर दिया है। अन्ना जानवरो की समस्या जस की तस है इनकी वजह से जान जा रही है, बुंदेलखंड आज भी प्यासा है घर घर नल योजना का रुपया भ्रस्टाचार की भेट चढ़ गया। बीजेपी के लोग सबसे बड़े खनन माफिया है, गरीबों को दिया जाने वाला राशन घटिया है, चुनाव के समय नमक रिफाइंड दिया अब राशन भी नहीं दे पा रहे हैं। हम राशन की मात्रा बढ़ाएंगे और गुड़वात्ता बढ़ाएंगे, साथ ही पैकेट वाला आटा भी देंगे और डाटा भी फ्री देंगे। बुंदेलखंड में डिफेन्स कारिडोर कह रहे थे क्या अभी तक एक भी काम चालू हुआ क्या? बीजेपी वाले धोखा दे रहे हैं, मेडिकल कालेज सिर्फ नाम के लिए खड़ा है। गठबंधन की सरकार बनने पर आबादी के आधार पर सम्मान देंगे। 30 लाख नौकरियों को भरेंगे, किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे। बिजली महंगी कर दी बीजेपी ने। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस बार जनता जवाब जरूर देगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *