स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
सलोन/रायबरेली व्लाक कांग्रेस कमेटी सलोन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह व कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अर्जुन पासी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जनों ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी सलोन को ज्ञापन देकर मांग किया कि आशिकाबाद नहर कोठी से गढ़ी इस्लामनगर तक, जौदहा से कान्हपुर तक, लालापुर से उसरी तक, माइनरो की सफाई कराई जाए ,व आवारा पशुओं से किसानों के फसलों का हो रहा नुकसान से निजात दिलाया जाय,बिजली की अधघोषित कटौती पर रोक लगाकर 18 घंटे विद्युत सप्लाई बहाल किया जाए एवं किसानों के ट्यूबेल का बिल माफ किया जाए, सामान्य से कम वर्षा होने के कारण पूरे क्षेत्र को सूखा घोषित किया जाए ,सभी प्रकार की वसूली पर रोक लगाई जाए, सलोन नगर पंचायत में जोड़े गए नए गांवों में विद्युतीकरण पूर्ण कराया जाए वही अर्जुन पासी ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि दस दिन में समस्याओं का निराकरण न हुआ तो विधानसभा स्तर पर बहुत बड़ा आन्दोलन करूंगा उक्त अवसर पर ,राम लखन वर्मा ,प्रेम प्रकाश पांन्डेय,शिव प्रेम तिवारी,मैकूलाल पासी ,निजामुद्दीनअंसारी,सदशिवपटेल, बबलू पटेल , आनन्द सिंह,इरफान,इस्माइल,अमरेश, आदि सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे