जिला एम सी बी
ब्यूरो रिपोर्ट नीतू सिंह
खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही ।
रेत एवं गिट्टी के के अवैध परिवहन करते पकड़े गए 10 वाहन ।
कलेक्टर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा लगातार खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । बता दे की खनिज विभाग द्वारा किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है ।
खनिज विभाग द्वारा चैनपुर, चिमटीमार क्षेत्र से रेत के 08 ट्रैक्टर रेत के एवं 01 ट्रैक्टर गिट्टी के 01 ट्रैक्टर मिट्टी ईंट के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर सभी वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ कलेक्ट्रेट में रखा गया है। सभी वाहनों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 , छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्यवाही की गई है । खनिज विभाग के अधिकारी ने बताया यह
कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।।