भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में मनाया गया समर कैंप
बांदा जनपद में शुक्रवार 17 मई को 13 मई से चल रहे पाँच दिवसीय समर कैंप का समापन भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में किया गया। समर कैंप प्री -प्राइमरी के नन्हे-मुन्हे बच्चों के लिए आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की, समर कैंप के पहले दिन योगा, पपेट-शो, कहानियां, नैतिक शिक्षा दी गयी। दूसरे दिन मेडिटेशन, फैशन शो, फिंगरपेंटिंग, क्रिकेट आदि खेल संपन्न हुये। तीसरे दिन डांस योगा एवं पूल पार्टी हुयी। चौथे दिन मेडिटेशन, डांस, पूल पार्टी, सूर्य नमस्कार, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, फ्रॉग रेस हुयी। इन सभी गतिविधियों का मूल उद्देश्य बच्चों में चतुर्मुखी प्रतिभा को निखारना एवं मिलजुलकर कार्य करने की प्रेरणा देना एवं भेदभाव मिटाकर सभी का एक-साथ मनोरंजन करना शामिल है। कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों को समर कैंप प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समरकैंप कार्यक्रम का समापन केक काटकर किया गया।विद्यालय के नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने बच्चों के मनोरंजन के लिए एवं उनकी शिक्षा में विभिन्न प्रकार की रोचक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए कहा। विद्यालय निर्देशिका संध्या कुशवाहा ने कहा कि वह आगे भी इसी तरह के आयोजन करवाते रहेंगे ताकि छात्राओं को रचनात्मक रूप से सकारात्मक विकास हो एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवेंद्र कुमार जी ने बच्चों की उनके कार्यो की प्रशंसा की। समर कैंप कार्यक्रम में आरती, रिजवाना, कृतिका, संचिता, प्रियंका, मेनका, वसुधा, संस्कृति व समस्त शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।