Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जिला: एम. सी.बी.
स्टेट हेड:प्रमोद तिवारी✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

निरंतन कार्यवाही के बाद भी मौत को गले लगाने उत्सुक आदतन कोयला चोर, वन विभाग द्वारा पहले भी हुई कार्यवाही मगर स्थानीय चोर सुधरने का नाम नहीं ले रहे

पुलिस थाना पोंड़ी प्रभारी के सामने मिले कोयले के दस बोरी, इधर असमाजिक तत्वों ने फैलाई पांच सौ बोरियों की भ्रामक खबर, झूठे अफवाहों से खुद की जेबें भरने की कोशिश में जुटे जुगाड़ू?

चिरमिरी। जिला एमसीबी के नगर पालिक निगम चिरमिरी शहर में स्थित थाना पोंड़ी क्षेत्र के नवापारा में कोएला के अवैद्य उत्खनन की खबरों को वन विभाग, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़े ही गंभीरता से लिया गया और पुर्व में वन विभाग द्वारा अवैद्य उत्खनन को ले कर सख़्ती बरतते हुए कार्यवाही भी की गई है, इसके बावजूद चंद रूपयों की लालसा में नवापारा के नेपाली बांध की समीप चट्टानों को खोद कर कोएला चोरों द्वारा निरंतर कोयला चोरी किया जा रहा है, जहां एक तरफ वन परिक्षेत्र चिरमिरी में कार्यरत बीट गार्ड राधेश्याम कश्यप द्वारा उनके बीट में निरंतर दौरा किए जाने के बाद अवैद्य उत्खनन के संबंध में अपने उच्च अधिकारियों को समय समय पर जानकारी दी गई, जिस बात को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा के आदेशानुसार वन परिक्षेत्र चिरमिरी के रेंजर एवं प्रभारी द्वारा कड़ाई से नियमों का पालन करते हुए एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा भी कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान में दबीश दे कर नेपाली बांध के इर्द गिर्द मानव निर्मित खान के मुहाड़ों को बड़े चट्टानों से बंद किया गया था और कोयले के अवैद्य उत्खनन पर लगाम कसी गई थी, मगर वहां के स्थानीय चोरों द्वारा एक बार फिर से नेपाली बांध के चट्टानों को दूसरी ओर से खोद कर नया मुहाड़ा बनाया गया और मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरों में नशे में धुत्त बेखौफ कोयला चोर अपनी जान जोखिम में डालते हुए कोयला के अवैद्य उत्खनन को अंजाम दे रहे हैं। जिसकी खबर दिनांक 24.5.2024 दिन शुक्रवार की शाम थाना पोंड़ी प्रभारी जी.एस. पैंकरा को दी गई जिनके द्वारा उक्त स्थान में बिना देर करते हुए पहुंच‌ कर वहां का पूरा जायज़ा लिया गया और पाया गया कि कोयला का अवैद्य कारोबार करने वाले कोयला चोरों द्वारा नेपाली बांध के आस पास की जगहों पर छोटे छोटे खान बनाए गए हैं खोदे गए हैं और कुछ ऐसे भी कोयला के खान देखे गए जहां यदि उपर की छत गिरती है और अप्रिय घटना घटती है और किसी व्यक्ति की जान चले जाती है तो उस जगह उत्खनन करने वाले लोगों की दर्दनाक मौत भी हो सकती है, इन सब बातों को जानने और समझने के बावजूद वहां के स्थानीय चोर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसे ले कर थाना प्रभारी पोंड़ी ने सीधा जवाब दिया है कि इन अवैद्य कारोबारों पर शासन प्रशासन की पैनी नज़र बनी हुई है और इसमें संलिप्त लोगों पर भी ज़रूरी कार्यवाही की जाएगी, मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि अवैद्य उत्खनन के संबंध में प्रशासन को कोई भी जानकारी मिलती है तब प्रशासन द्वारा बड़ी ही दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि शासन प्रशासन को भ्रमित करने के लिए यह झूठी और भ्रामक खबर भी फैलाई गई की उक्त स्थान में करीब पांच सौ बोरी कोयला इकट्ठा करके रखा गया था, जिसे चिरमिरी रेंजर ने बेबुनियादी बताया क्योंकि उक्त स्थान में थाना पोंड़ी प्रभारी ने तत्काल पहुंच कर स्पष्ट किया कि वहां मात्र आठ से दस बोरी कोयला ही था, जिसे ले कर उच्च अधिकारियों ने भ्रामक खबरें फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर सवालिया निशाना साधते हुए कहा कि तो क्या इस तरह की भ्रामक खबरों को मात्र अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही हैं, जिससे कि झूठे अफवाहों के तले ऐसे लोग अपना निजी स्वार्थ पूरा कर सकें?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *