जमीनी विवाद मामले में एसडीएम ने दी जानकारी
बांदा में रविवार 26 मई को उप जिलाधिकारी पैलानी ने बताया है कि जमीन पर कब्जा होने के चलते किसान के द्वारा जान दिए जाने से संबंधित प्रकरण में चिल्ला के ग्राम छरोटा निवासी रामकुमार कुशवाहा उम्र लगभग 60 वर्ष की पत्नी लक्ष्मीनिया ने सहमति से पांच बिस्वा भूमि इंदी पत्नी सिरोही कुशवाहा को बेची थी। यह भूमि गांव के संपर्क मार्ग से जुड़ी है। इस पर सिरोही ने श्रीराम कुमार कुशवाहा के कहने पर दो फीट अतिरिक्त भूमि मौखिक रूप से खरीद ली लेकिन लक्ष्मीनिया से इसकी सहमति नहीं ली गई। सिरोही का कथन है कि उसने इस जमीन ₹25000 रुपए दिए थे और इतने ही देने हैं, क्योंकि रामकुमार कुशवाहा ने दो फिट जमीन बिना पत्नी की सहमति के दे दी थी इस बात को लेकर परिवार में तनाव था। लक्ष्मीनिया और रामकुमार का बेटा इसका विरोध कर रहे थे। उक्त तनाव की स्थिति में रामकुमार कुशवाहा ने जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष ने आत्महत्या कर ली है। इस प्रकरण में लक्ष्मीनिया के द्वारा पांच विश्वा जमीन स्वयं द्वारा बेचने का बयान भी दिया हैं।