Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले…

हर बरस 26 मई को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं व्यापारी और व्यापार मंडल के साथी

रविवार 26 मई को बांदा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने शहीद हुए व्यापारी साथियों को श्रद्धाञ्जलि सभा आयोजित कर याद किया और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर व्यापारी हितों की ख़ातिर समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी एकत्रित हुए और विभिन्न आंदोलनों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अपने शहीदों को नमन किया। जिला भारती उद्योग व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों और व्यापारियों ने शहीद हुए व्यापारियों के बलिदान को याद किया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने बताया कि आज से 50 वर्ष पहले जब व्यापारियों का शोषण हुआ करता था और व्यापारी समाज को उत्पीड़ित किया जाता था, व्यापारियों का सम्मान नहीं हुआ करता था बल्कि उन्हें हेय दृष्टि से देखा जाता था तब अदम्य साहस के धनी लाला विशम्भर दयाल और पंडित श्याम बिहारी मिश्रा, रविकांत गार्गी, अरुण अग्रवाल द्वारा व्यापार मंडल की बुनियाद रखी गई और व्यापारियों को संगठित कर संघर्ष का बिगुल बजा कर व्यापारी समाज को अन्याय अत्याचार से निजात दिलाने के लिए आवाज़ बुलंद की। संगठन के बैनर तले अनेक बार आंदोलनों का सहारा लेना ही एकमात्र विकल्प उपलब्ध था। भोलू ने आगे बताया की 26 मई 1979 को लखनऊ के अमीनाबाद में बिक्री कर विभाग के सर्वे-छापे को बंद कराने को लेकर तत्कालीन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने में पुलिस की गोली से 23 साल के एक नवयुवक हरिश्चंद्र अग्रवाल की मृत्यु हो गई थी तब से लेकर के अभी तक विभिन्न व्यापारी आंदोलनों व व्यापारियों के सम्मान के लिए संघर्ष में 14 व्यापारी अलग-अलग आंदोलनों में शहीद हुए हैं, उन्हीं की याद में प्रत्येक वर्ष 26 मई को व्यापार मंडल शहीद दिवस के रूप में मनाता है। व्यापारी जगत के हितों के लिए शहीद हो गए बहादुर व्यापारी साथियों को याद करने हेतु बांदा में भी आज 26 मई को होटल दया रेजिडेंसी न्यू मार्केट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और व्यापारी शहीदों को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वर्गवासी हरीश चंद्र अग्रवाल लखनऊ 26 मई 1979 स्वर्गवासी, हरि शंकर अग्रवाल बुलंदशहर 18 जुलाई 1986, स्वर्गवासी नित्यानंद कौशिक, बुलंदशहर 18 जुलाई 1986, स्वर्गवासी अशोक कुमार खंडेलवाल पट्टी प्रतापगढ़ 19 जनवरी 1988, स्वर्गवासी शिव सिंह पट्टी प्रतापगढ़ 19 जुलाई 1988, स्वर्गवासी लवकेश ओमर कानपुर 15 जुलाई 1990, स्वर्गवासी मुन्ने मियां मारहारा एटा 23 दिसंबर 1993, स्वर्गवासी अशोक राय मुफ्तीगंज जौनपुर 14 सितंबर 1993, कमल जैन गाजियाबाद 2 अप्रैल 1995, स्वर्गवासी रमेश जिंदल कासगंज 27 अप्रैल 1995, स्वर्गवासी अजय गुप्ता हरिद्वार 22 सितंबर 1995, स्वर्गवासी अमित गुप्ता मैनपुरी 1995, स्वर्गवासी राकेश पवार मुजफ्फरनगर 1 अप्रैल 2003, स्वर्गवासी गोपाल पोद्दार अक्टूबर अप्रैल 2003, की पुण्य स्मृति को नमन किया गया। श्रद्धांजलि दिवस के प्रमुख मौके पर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष राजकुमार राज, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री मनोज जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता सर्राफ, जिला महामंत्री सुरेश गुप्ता कान्हा, जिला उपाध्यक्ष सुनील सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता दया, जिला उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता अमित, जिला वरिष्ठ मंत्री नईम नेताजी, स्वरूपचंद जैन, राकेश गुप्ता दादू, पंकज रावत, आशीष गुप्ता, देवेश ओमर, कुलदीप नामदेव, सुनील दीक्षित, अशोक गुप्ता, भुनेंद्र रावत, अनिल सिंह गौतम पारस गुप्ता बिहारी साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *