विद्यालय पहुंच खुद की विद्यालय की सफाई और मुर्झाए पौधों को जल देकर उन्हें दिया जीवनदान
विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से- समरकैंप के लिए तैयारी व पौधों को जीवनदान के लिए- प्राथमिक विद्यालय नंदवारा पहुंची -उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष -सुधा सिंह राजपूत। कर्तव्य के प्रति यदि कोई समर्पित है तो जगह जगह उनका स्वागत होना लाजिमी है। विद्यालय मे समरकैंप लगने की खबर से बच्चे व अभिभावकों मे खुशी की लहर तो है, लेकिन दबे जुबान यह भी कहा जा रहा है कि कहीं खानापूर्ति की भेंट न चढ जाए समरकैंप व्यवस्था। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष/प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह राजपूत अपने पतिदेव श्यामसुंदर राजपूत अधिवक्ता/सचिव सीपीआई के साथ अपने विद्यालय प्राथमिक विद्यालय नंदवारा के लिए निकल पड़ी। विद्यालय पहुंच कर उन्होंने खुद ही विद्यालय की सफाई की और मुर्झाए पौधों को जल देकर उन्हें जीवनदान दिया। समरकैंप के पूर्व समरकैंप संचालित करने के लिए विद्यालय को तैयार किया।अभिभावकों को पता चला तो सभी ने रोककर उनका स्वागत किया और जलपान कराया। अपने प्रधानाध्यापिका को देख बच्चों के मुर्झाए चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उन्होंने आगामी 05- जून को पर्यावरण दिवस मनाने के लिए सभी अभिभावकों व बच्चों को आंमत्रित भी किया।