जलकल विभाग की घोर लापरवाही से हजारों लीटर पानी की हो रही रोजाना बर्बादी : सोनू करवरिया
बांदा के नरैनी नगर के अतर्रा रोड पर विवेकानंद इंटर कालेज की गली के सामने यादव मिल्क डेयरी के पास में पाइप लीकेज होने के चलते लगभग 3 माह से पानी नाली में बराबर बह रहा है, उधर सरकार पानी के लिए अरबों खर्च कर रही है। लेकिन यहां के जिम्मेदार जलकल के अधिकारियो को कोइ फर्क नहीं पड़ता है और नरैनी वासी पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं और कोई भी देखने को तैयार नहीं हैं। समाज सेवी पत्रकार सोनू करवरिया ने कहा की प्रतिदिन लगभग सैकड़ों टैंकर पानी वहा पर बनी हुई नाली से बराबर बहता रहता है। जिसकी जानकारी हमे मिली तो वहां मौजूद कई दुकानदारो ने बताया कि यह सिलसिला लगभग 3 माह से चल रहा है। दुकानदारों ने बताया कि जिसकी जानकारी नरैनी के जिम्मेदार जलकल कर्मचारियों को दी गई थी लेकिन अभी तक कोई भी सुधार नहीं हुआ है और आज भी इस भीषण गर्मी में जनता बूद बूंद पानी के लिए तरस रही है। समाजसेवी सोनू करवरिया ने बताया की हमारे साथ नगर के कुछ दुकानदार और दूध विक्रेता भी रहे जो नत्थू यादव, सचिन गुप्ता, सचिन द्विवेदी, श्याम सुंदर, नीरज रैकवार, विजय पाण्डेय, उमेश तिवारी सोनू करवरिया, अनिल करवरिया कैलाश आदि है। उन्होंने कहा कि कृपया जलकल विभाग के उच्चाधिकारी इस प्रकरण पर ध्यान दे और जल्द से जल्द पानी के लीकेज को बंद कराया जाय जिससे सभी जनता को पानी की आपूर्ति बराबर मिल सके।