मिर्जापुर 2: UP 66AT1979 दिनांक 29/5/2024दिन बुधवार को जनपद मिर्जापुर के लालगंज तहसील अंतर्गत बरौंधा में नेशनल 7हाइवे पर रात 8बजे एमपी से बिहार के लिए मसूर,अरहर की दाल से भरी ट्रक अपनी तेज गति से मिर्जापुर की तरफ जा रही थी की अचानक गायों के झुंड सड़क पर आ गई जिससे ड्राइवर गायों को बचाने के चक्कर में जबरजस्त पावर ब्रेक लिया गाड़ी भारी वजन के वजह से संभलने के बजाय पलट गई l ड्राइवर खलासी दोनो सुरक्षित रहे वही पर गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त , दाल हुई तीतर,बितर दाल को दूसरी गाड़ी में किया गया ट्रांसफर l इंडिया शान टाइम्स से दयाप्रसाद की खबर