गर्मी में बुखार से तप रही महिला ने झोला छाप डाक्टर से इलाज के दौरान दम तोड़ा।
पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
रिसिया बहराइच संवाद दाता
थाना रिसिया क्षेत्र में झोला छाप डाक्टर गंभीर से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का इलाज कर दे रहे है। जिस कारण मरीज दम तोड़ दे रहे है।
रिसिया थाना के बंगला चक के जहान चक निवासी मुंशी पुत्र बिहारी ने तहरीर देकर पोस्ट मार्टम कराने के लिए कहा है।उसके अनुसार सुशीला पत्नी दुखी राम उम्र 32वर्ष निवासी कुरवारी माफी थाना मटेरा का झोला छाप डाक्टर के यहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
सुशीला रिश्ते से मुंशी की पुत्री है।यह महिला काफी दिनों से गर्मी के चलते बुखार से पीड़ित थी।बंगला चक चौराहे पर एक झोला छाप डाक्टर के यहां बीमार महिला का इलाज चल रहा था, दवा कराने के बाद मायके चली गई,जब तबियत ज्यादा बिगड़ गई,तब पुनः झोला छाप डाक्टर के पास ले जाई गई,जहां उन्होंने गंभीर देखकर अन्यंत्र ले जाने की सलाह दी। जिसे लेकर परिजन रिसिया मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर महिला ने दम तोड़ दिया।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।कन्हैया दीक्षित चौकीप्रभारी रिसिया मोड़ ने बताया कि एक महिला जो बुखार से पीड़ित थी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है।उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।