मृत गौवंश को फेक रहे खुलेआम, नोच रहे कुत्ते
बांदा के महुआ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैगंबरपुर के पास एक गोवंश रोड के किनारे पड़ा मिला जिसकी जंगली जानवर पूरी तरह से उसको खा चुके थे और कुछ अंश उसका बचा हुआ था और
बाकी जंगली जानवर उसको खा गए। शनिवार को गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ नरैनी भ्रमण में निकले हुए थे तभी देखा कि एक गोवंश रोड के किनारे पड़ा हुआ है जो लग रहा था जैसे की काफी दिनों पहले उसकी मृत्यु हो चुकी है। लेकिन उसको खुले स्थान फेंका गया और पूर्ण रूप से उसे जंगली जानवर खा चुके थे और काफी कुछ हिस्सा बचा हुआ भी पाया गया। यह देखकर जिलाध्यक्ष ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि लगातार गौ रक्षा समिति के द्वारा भ्रमण किया जा रहे हैं गौशालाओं का जहां पर भी भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था उचित नहीं पाई जाती वहां तुरंत व्यवस्था कराई जाती है। क्योंकि अधिकतर गौशालाओं से गोवंश बाहर हो चुके हैं और बाहर किसी प्रकार की पानी पीने की व्यवस्था नहीं कराई गई है। नहरे सूखी पड़ी हुई है, तालाब सूखे पड़े हुए हैं और गोवंश की भूख प्यास से ज्यादा मृत्यु हो रही है। अभी कुछ दिन पहले नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतिहारी में 13 गोवंश मृत पाए गए थे और वे सिर्फ भूख प्यास के कारण से किसी के खेत में हरा चारा खाने की कोशिश से उनकी मृत्यु हो गई थी क्योंकि वह चारा जहरीला था। इतना सब होने के बावजूद भी जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं और सब तमाशा देख रहे हैं।