गुढ़ा के प्राचीन हनुमान मंदिर में प्रधान संघ अध्यक्ष एवं समाजसेवियों ने कराई वाटर कूलर की व्यवस्था, मिलेगी गर्मी से राहत
बांदा के नरैनी में लगातार पड रही भीषण गर्मी के बाद भी मंदिरों में काफी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए रोजाना पहुंचते है। इसी क्रम में नरैनी क्षेत्र में स्थित गुढा का प्राचीन हनुमान मंदिर जहां पर भी काफी संख्या में रोजाना श्रद्धालु पहुंचते है, बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष एवं समाजसेवियों ने मंदिरों और भीड़ भाड़ वाली जगहों जहां पर लोगो का आवागमन काफी संख्या में होता है वहां पर लोगो को ठंडा पानी उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। उसी के क्रम में शनिवार को नरैनी स्थित गुढ़ा के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह यादव एवं प्रधान जबरापुर सुभाषचंद्र पटेल और समाज सेवी राजकिशोर पटेल, अमित यादव, राकेश सिंह, लोहिया, कुलदीप सिंह, मुन्ना सिंह, शुभीन यादव, विजय राजपूत, दद्दू निषाद, लवलेश मंत्री सहित अन्य लोगों ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया।
प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह यादव ने बताया की आज हमने गुढ़ा के प्राचीन हनुमान मंदिर में वाटर कूलर का उद्घाटन किया और बहुत से श्रद्धालुओं ने ठंडे पानी का सेवन किया। जिस तरह से भीषण गर्मी पड रही है उसको देखते हुए हम लोगो ने संकल्प लिया है, मंदिरों में स्कूलों में और चौक चैराहों पर जरूरत के हिसाब से ऐसे ही वाटर कूलर लगाएंगे जिससे की सभी लोगो को ठंडा पानी मिल सके।