Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

महिला एवं पुरुष चिकित्सालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

बांदा जिला मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल ने शुक्रवार को पुरूष एवं महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुरूष चिकित्सालय में आकस्मिक वार्ड, पुरूष वार्ड, पैथालॉजी, ओ०पी०डी०, शिशु एवं बाल रोग विभाग, ई०एन०टी०, डेंगू वार्ड, इमरजेन्सी वार्ड, बर्न वार्ड तथा महिला वार्ड एवं चिकित्सकों के उपस्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके चिकित्सीय इलाज के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों को अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों से वार्ता करते हुए उनकी बीमारी एवं अस्पताल में मिल रही चिकित्सा सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं उपस्थित चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण में जिला चिकित्सालय में डॉ० विकासदीप के ड्यूटी में देरी से आने पर नाराजगी व्यक्त की तथा अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के विरूद्ध अनुपस्थित दिवस का वेतन रोकने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सकों की समय से उपस्थिति कराना सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने आकस्मिक वार्ड में भर्ती अधिक मरीजों को देखते हुए चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों को आकस्मिक चिकित्सा के उपरान्त सम्बन्धित वार्डों में खाली बेडों पर सिफ्ट करें, जिससे कि इमरजेन्सी में अधिक भीड एकत्र न होने पाये। उन्होंने अस्पताल में मरीजों की चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से वार्डों का राउण्ड कर चेक करने व बेहतर इलाज करने तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती वृद्ध मरीज के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने पैथालॉजी में किये जाने वाले प्रतिदिन ब्लड सैम्पल कनेक्शन एवं उनकी जांच किये जाने तथा उसकी मिलने वाली रिपोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए निर्देश दिये कि निर्धारित समय के भीतर मरीजों को जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने मरीजों को सभी आवश्यक दवायें अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के निर्देश चिकित्सकों को दिये। महिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान डॉ० रीमा आर्या, डॉ० नमरा सिराज अनुपस्थित पायी गयीं, उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सुनीता सिंह को दिये। उन्होंने सर्जिकल वार्ड, पैथालॉजी लैब, बच्चों के पीएनसी वार्ड का निरीक्षण करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच कर बेहतर चिकित्सा इलाज दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भर्ती मरीजों से वार्ता कर दिये जा रहे इलाज के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर०के० गुप्ता, डॉ० विनीत सचान सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *