Sat. Jan 31st, 2026
IndiaShan Times YouTube Channel

सड़क पर नमाज नही होगी,ईदगाह में ही होगी,शांति व्यवस्था बनाए रखे।
फोटो
कैप्शन
रिसिया बहराइच संवाद दाता
थानारिसिया परिसर में बकरीद और अंतिम बड़े मंगल को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई,जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने किया है।
शांति कमेटी को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखे, साफ सफाई का ध्यान दे, नमाज सड़को पर न पढ़े जाय,केवल ईदगाह में ही पढ़े,प्रतिबंधित जानवरो से संबंधित शिकायते न आवे,अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी,इस बार बकरीद सोमवार एवम मंगलवार को अंतिम बड़ा मंगल पड़ेगा। जिस पर शांति व्यवस्था एवम साफ सफाई बनी रहनी चाहिए।व्यवधान पड़ने पर सख्त कार्यवाही होगी।
देवी पूरा के गांवठ मंदिर के पीछे तालाब में गंदगी का अंबार है। उसकी साफ सफाई अविलंब होनी चाहिए,साथ ही नियमित तरीके से कूड़े दान से कूड़े का उठान होना चाहिए।
इस अवसर पर रामू लाल चेयर मैन प्रतिनिधि,राजेश निगम पूर्व चेयर मैन,सरोज सिंह, रमा शंकर सिंह,कमलेश आर्य,जुबेर सभासद,राम मिलन सभासद,राजू पाल सभासद,मो अहमद प्रधान, गुलाम मोहम्मद,नफीस अहमद, बाबू खान प्रधान, मौलाना रकीब,हाजी रईस, नौशाद,राजू, रफीक,सतीश सिंह सहित मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *