Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जिला एम. सी. बी.
ब्यूरो रिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में नहीं है महिला डाक्टर

जिला एम सी बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में नहीं है ,महिला डाक्टर जबकि लगभग पचासों गांव के लोग केल्हारी सामुदाईक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आते हैं, महिला डाक्टर नहीं होने से महिलाओं को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है केवल नर्स के भरोसे गर्भवती महिलाओ को प्रसूति कराया जाता है। कई बार ऐसा हो जाता है की ऑपरेशन की नौमत आ जाती है जो की नर्स के बस में नहीं होता मजबूरन मरीज को रिफर किया जाता है।।जिस पर गर्भवती महिलाओं की जान जोखिम में आ जाती है। जब तक जिला अस्पताल पहुंचे केश बिगड़ जाता है लास्ट में किसी प्राइवेट अस्पताल की सहारा मरीजों को लेना पड़ता है।। कहने को तो यह अस्पताल बहुत बड़ा अस्पताल है , पिछली सरकार ने इस अस्पताल के उदघाटन में अपनी बहुत वाहवाही बटोरी थी ।लेकिन लगातार इस अस्पताल में महिला डाक्टर को पोस्टिंग नहीं करवा पाए केवल नाम का अस्पताल बनवाए आज जो इलाज हो रहा यह इलाज तो पहले भी हो रहा था।।अब समस्त ग्रामवासी की आश छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार से है और अपने एम सी बी जिले से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से सभी ग्रामवासी आश लगाए बैठे हैं की जल्द ही केल्हारी में कोई महिला डाक्टर की पोस्टिंग करवाएंगे,ताकि ग्रामीणों को अपने नजदीकी अस्पताल केल्हारी में बेहतर इलाज मिल सके अब देखना होगा की स्वास्थ्य मंत्री कब तक केल्हारी अस्पताल में महिला डाक्टर को पदस्थ कराते हैं।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *