Thu. Sep 19th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट

*एडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा*रायबरेली 24 अगस्त 2023 । अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) पूजा मिश्रा ने बुधवार को तहसील डलमऊ में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम अम्बहा में पाया गया कि बाढ़ का पानी अभी आबादी से दूर है तथा कुछ खेतों में फसल आशिक रूप से डूबी हुई पायी गयी। किसी जानमाल के नुकसान की कोई घटना प्रकाश में नहीं आयी है। गांव का कोई भी सम्पर्क मार्ग बाढ़ के जल से अवरुद्ध नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लोरीन की गोलियां आदि आवश्यक दवाइयों का वितरण समुचित रूप से होना पाया गया। ग्रामवासियों को बाढ़ की किसी संभावित स्थिति के दृष्टिगत सावधान रहने तथा तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचित करने हेतु सम्पर्क सूत्र व अन्य आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध करायी गयी।अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) ने बाढ़ चौकियों के प्रबन्धन सम्बन्धी सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि बाढ से होने वाली किसी भी सम्भावित क्षति को रोकने के लिए आवश्यक कदम तत्काल प्रभाव से उठाने, संसाधन जुटाने व जिम्मेदारी तय करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।इसी दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशुओं के टीकाकरण से सम्बन्धित गतिविधियों का जायजा लिया गया। गाँव के अन्दर एक रास्ते पर कुछ कीचड़ तथा गन्दगी आदि पायी गयी। जिसकी सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश खण्ड विकास अधिकारी डलमऊ को दिए गए। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 ने पूरे रेवती गौशाला में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौशाला के चारों तरफ कुछ जलभराव की स्थिति बन रही है किन्तु पशुओं के मुख्य आश्रय स्थल पर ऐसी कोई समस्या नहीं है। गौशाला में साफ-सफाई पशुओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी रख-रखाव एवं चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।मौके पर उपजिलाधिकारी डलमऊ, खण्ड विकास अधिकारी डलमऊ, चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डलमऊ, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डलमऊ, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *