Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

परिवहन निगम के बस स्टेशनों पर यात्रियों को पानी पीने के लिए लगेगा 100 वाटर कूलर

यात्रियांे को बेहतर सुविधायें मुहैया हो-श्री दयाशंकर सिंह

लखनऊ: 26 जून 2024

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप यात्रियों को बेहतर सेवायें उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आज उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं भारत पेट्रोलियम कंपनी के मध्य 100 बस स्टेशनों पर वाटर कूलर लगाने हेतु होटल ताज मे एमओयू साइन किया गया। एमओयू हस्ताक्षरित करते समय परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक श्रीमती प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक श्री राजीव आनंद तथा सभी प्रधान प्रबंधक उपस्थित थे। भारत पैट्रोलियम की तरफ से श्री राहुल टंडन बिजनेस हेड श्री मनोज मेनन सीजीएम मार्केटिंग श्री संजय कड़गांवकर सीजीएम सेल्स श्री प्रशांत मोहन झा स्टेट हेड यूपी उपस्थित थे।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि बस स्टेशन पर 100 वाटर कूलर लगने के उपरांत यात्रियों को स्वच्छ एवं ठंडा पानी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। बीपीसीएल द्वारा यह कार्यवाही कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी उत्तरदायित्व के अंतर्गत की गई है। उक्त वाटर कूलर 80ली0 पानी की क्षमता के होंगे। एमओयू साइन होने के पूर्व बीपीसीएल द्वारा एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया कि उनके द्वारा भारत वर्ष में कहाँ-कहाँ पर क्या-क्या कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी बीपीसीएल परिवहन निगम के साथ जुड़कर अन्य क्षेत्र में कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि मै0 बीपीसीएल द्वारा परिवहन निगम में डीजल आपूर्ति का कार्य अन्य कंपनियों के साथ-साथ प्रारंभ किया गया है।
सम्पर्क सूत्र- अशीष सिंह

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *