Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को श्री वेंकटेश्वर लू अपर मुख्य सचिव परिवहन श्री चंद्रभूषण सिंह परिवहन आयुक्त ,श्री मासूम अली सरवर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम तथा श्री केपी सिंह विशेष सचिव द्वारा मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक, आरटीओ, ऐआरटीओ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की वीसी की गई जिसमें वर्षा ऋतु में बसों के संचालन के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गएl विशेष रूप से परिवहन निगम की बसों में वाइपर ,शीशे, पानी का लीकज की शिकायत ना हो इसकी हिदायत दी गईl वर्षा ऋतु में दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं इसलिए सभी बसों को विशेष चेकिंग करने के निर्देश दिए गए, तार फेल्ट और सीलेंट लगाने के निर्देश दिए गए जिससे बरसात मे यात्रियो को दिक्कत न हो l बस स्टेशनों पर सफाई समुचित रखी जाए ,कूड़ा कहीं भी इकट्ठा ना किया जाए, यदि आवश्यकता हो तो कार्यशाला एवं बस स्टेशनों की दरों में वृद्धि की जाए जिससे पर्याप्त जनशक्ति लगा करके सफाई हो सके l ब्रेथ analyser से मदिरापान सेवन चालकों का चेक किया जाएl जो चालक पुरस्कृत हुए हैं उनसे अन्य चालकों को प्रशिक्षण दिलवाया जाए सपोर्टिव सुपरविजन करा जाए lनोडल ऑफीसर्स भी मॉनिटरिंग करें l
इसके अतिरिक्त आइजीआरएस में नियमित चेक करने के निर्देश दिए गए कोई भी शिकायत हो तो उसका निराकरण करवाया जाय l कावड़ यात्रा प्रारंभ होने वाली है तो सभी लोग सभी अधिकारी अलर्ट रहें lदुर्घटनाओं में यदि चालक की गलती से होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ,किसी भी दशा में निगम की छवि प्रभावित न हो, आगामी त्योहारों पर सावधानी बरतें l स्थानीय प्रशासन का सहयोग करेंl चालक परचालक का बिहेवियर यात्रियों के प्रति अच्छा होना चाहिएl इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण बृहद स्केल पर करने के भी निर्देश दिए गएl

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *