Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

कानपुर देहात

दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत
समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बैंक अपना सर्वोच्च योगदान दें – डी.एम

कानपुर देहात में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिलाधिकारी श्री आलोक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारम्भ किया गया l राष्ट्रीय ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान राजेन्द्र नगर हैदराबाद से आये नेशनल रेसोर्श पर्सन श्री विद्युत बसु एवं डी. के. मित्रा जी द्वारा स्वयं सहायता समूहों के बचत खाता खोलने व सी.सी.एल. की प्रगति करने हेतु जानकारी दी गई जिससे समूह की महिलाओं को अधिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े l
मुख्य विकास अधिकारी महोदया श्रीमती लक्ष्मी एन. द्वारा शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि स्वयं सहायता समूह खाता खोल कर व समूहों का सी.सी.एल. के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें l उपायुक्त स्वत: रोजगार श्री गंगाराम के द्वारा बैंकों में सी.सी.एल. एवं खाता खोलने के दौरान समूहों को आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की गई एवं इस सम्बन्ध में बैंकों से सकारात्मक दिशा में स्वयं सहयता समूहों के सहयोग की अपेक्षा की गई l कार्यशाला में समस्त जिला मिशन प्रबंधक, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक, समस्त बैंक के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक, समस्त सहयक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.) समस्त ब्लाक मिशन मैनजेर, समस्त बैंक सखियाँ उपस्थित रहे l अंत में जनपद में सी.सी.एल. के क्षेत्र में उत्क्रष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों, जिला समन्वयक बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक, बैंक सखियों, ए.डी.ओ. (आई.एस.बी.) व ब्लाक मिशन प्रबंधकों को प्रसस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया l कानपुर देहात से ब्यूरो चीफ शिवकरन शर्मा की खास रिपोर्ट

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *