Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

एक दिवसीय सेमिनार में विद्युत चालित चाक व प्रमाण-पत्र निःशुल्क किये गये वितरित

बांदा जनपद में शनिवार 20 जुलाई को वरिष्ठ प्रबंधक जिला ग्राम उद्योग अधिकारी बांदा राजिंदर कौर ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड के उद्यमियों को माटीकला में नवाचार से परिचित कराये जाने, टूल किट्स वितरण के उद्देश्य से एवं योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शनिवार को परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय, चित्रकूटधाम (कार्यालय परिसर), बाँदा में एक दिवसीय सेमिनार में विद्युत चालित चाक व प्रमाण-पत्र निःशुल्क वितरित किये गये। मुख्य अतिथि मालती बासू नगर पालिका अध्यक्ष बाँदा, विशिष्ट अतिथि स्वर्ण सिंह सोनू, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द जनपद-बाँदा की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर व गाँधी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर्ण सिंह सोनू, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द, बरदानी प्रसाद प्रजापति, पूर्व सदस्य माटीकला बोर्ड तथा राजिन्दर कौर, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, चित्रकूटधाम मण्डल-बाँदा द्वारा माटीकला से जुडकर माटीकला बोर्ड को बढाने हेतु प्रेरित किया गया। मंच का संचालन कर रहे दीनदयाल सोनी, माटीकला विशेषश्र एवं हरिनारायण मिश्र, निशा गुप्ता फाइन आर्ट द्वारा व्याख्यान देकर 200 से अधिक माटीकला से जुडे लोगों को माटीकला उत्पादों को फैंसी तरीके से बनाने व माटीकला को आधुनिक नवाचारों से जुडने तथा उपयुक्त बाजारों में उपयुक्त तरीके से व्यापार के गुड बतायें तथा विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प उद्योगों को स्थापित करने की जानकारियां दी। राजिन्दर कौर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बाँदा सभी का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि जो माटीकला से विकास हेतु लोन लेकर उद्योग बन्धु उद्योग स्थापित करना चाहे उनको 25 प्रति० सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुमार जि०ग्रा०अ० चित्रकूट, सोहनलाल स०वि०अ० द्वितीय, राममिलन, स०वि०अ० द्वितीय, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, चित्रकूट, सन्तोष कुमार, स०वि०अ० प्रथम, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, हमीरपुर, आनन्दस्वरूप राव, कनिष्ठ सहा० जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, महोबा, मनीषा देवी प्रधान सहायक, संजीव कुमार, संतोष कुमार, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बाँदा, रामऔतार, प्रबंधक (से०नि०), रामऔतार, स०वि०अ० द्वितीय (से०नि०) आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *