Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं

अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज

गोंडा बुधवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में गण्डलायुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। बैठक में उद्यगियों द्वारा उठाए गई समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया। बैठक में उद्यमियों ने कहा कि देवीपाटन मंडल बनने के इतने सालों के बाद भी कई कार्यालय मंडल के बाहर स्थापित होने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। छोटे छोटे कामो के लिये अयोध्या जाना पड़ता है। उद्यमियों ने आयुक्त से देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर सभी कार्यालय स्थापित करने की मांग की। इस पर आयुक्त ने शासन को पत्राचार करने का आश्वासन दिया।इसके अलावा बहराइच – श्रावस्ती मार्ग पर 33 केवी लाइन के तार नीचे लटकने की शिकायत पर आयुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत देवीपाटन मंडल जोन दीपक अग्रवाल को निर्देश दिए कि वह खम्भे लगाकर 33 केवी लाइन को ऊंचा कर मजबूत और सुरक्षित किया जाये जिससे किसी प्रकार की अनहोनी ना हो। बैठक में कई जिलों में उद्यमियों द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया ना होने का मुद्दा उठाया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन को पत्र भेजकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित करने हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम की निर्देश दिए कि उद्यमियों की ऋण संबंधी मामलों को प्राथमिकता पर रखा जाए। ऋण सम्बन्धी आवेदन को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि यदि कोई उद्यमी ऋण हेतु आवेदन कराता है तो आवेदन करने को दौरान ही उसे सभी जरूरी अभिलेखों के संबंध में अवगत करा दिया जाए जिससे कि यह समय रहते ही सभी अभिलेख उपलब्ध करा सके। बार-बार पत्रावली में कमी निकाल कर उनका समय बर्बाद ना किया जाये। उद्यमियों को समय से ऋण उपलब्ध कराना सभी बैंकों की जिम्मेदारी है।बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सविता भारती रंजन में बताया कि पूरे गण्डल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंकों को प्रेषित प्राप्त 193 आवेदन के सापेक्ष 52 आवेदन, गुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त 184 आवेदन के सापेक्ष 49 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए। इसके अलावा एक जनपद एक उत्पाद योजना में बैंकों को प्रेषित किए गए 57 आवेदनों में से 14 आवेदन बैंकों द्वाना स्वीकृत किए गए। जिला उद्योग बन्धु की प्रत्येक जिले में दो-दो बैठक आयोजित की गई है। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी जिलों में समय से उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की जाये। बैठक में जो भी समस्याएं निकल कर आए उसका संबंधित अधिकारियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त उद्योग, एलडीएम एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि व उद्यमी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *