Thu. Sep 19th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel


सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पीलीभीत में किया कृषि भवन का लोकार्पण

मेधावी छात्रों और शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए किया सम्मानित

स्नातकोत्तर महाविद्यालय का औचक निरीक्षण कर लापरवाह कार्मिकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

पीलीभीत/लखनऊ, 8 अगस्त 2024:

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने गुरुवार को पीलीभीत जनपद के गन्ना कृषक महाविद्यालय, पुरनपुर में नव निर्मित कृषि भवन का लोकार्पण किया। इस शुभ अवसर पर उन्होंने पांच मेधावी छात्रों और शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम के पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री ने उपाधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीलीभीत में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, लेखाकार अनिल कुमार गोयल की उपस्थिति पंजिका में अवकाश दर्ज पाया गया। जब सबंधित लिपिक से इस अवकाश का प्रार्थना पत्र मांगा गया तो लिपिक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनिल गोयल की अनुपस्थित दर्ज करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साक्ष्य छिपाने के प्रयास के लिए संबंधित लिपिक के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासनहीनता और लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करना होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *