Thu. Sep 19th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

स्वावलम्बी भारत अभियान: लखनऊ में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन

लखनऊ, 21 अगस्त 2024

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत एक भव्य उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को स्वावलंबी बनने की दिशा में प्रेरित करना और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाना था।

यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम 21 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उद्यमिता प्रोत्साहन से संबंधित गतिविधियों का आयोजन होगा। इस अभियान की शुरुआत लखनऊ के अलीगंज स्थित कौशल विकास मिशन के सभागार में की गई, जहां प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सरकार भी इस दिशा में हरसंभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मिशन निदेशक अभिषेक सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के दौर में उद्यमिता न केवल रोजगार सृजन का साधन है, बल्कि यह समाज के समग्र विकास के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को इस क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिनके माध्यम से युवा उद्यमी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

विशिष्ट अतिथियों में रश्मि सिंह, आईएएस, आरएसएस के विशेष संपर्क प्रमुख प्रशांत भाटिया और स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। उन्होंने अपने वक्तव्यों में स्वावलम्बी भारत अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया और युवाओं से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

इस सम्मेलन के दौरान युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में लोन प्रदान करने की योजना पर भी चर्चा हुई। बैंक ऑफ इंडिया ने इस पहल में लीड बैंक की भूमिका निभाने का वादा किया। बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर ने बताया कि बैंक इस दिशा में पूरी तरह से सहयोग करेगा और युवाओं को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करेगा ताकि वे अपने उद्यम स्थापित कर सकें और देश के आर्थिक विकास में योगदान दे सकें।

इस कार्यक्रम में उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा, उद्यमिता से संबंधित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया, जो युवाओं को इस क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक अरविन्द जैन ने की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *