स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
हापुड़ पुलिस के खिलाफ आक्रोशित वकीलों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।तहसील सलोन व ऊंचाहार में काम काज ठप सामान्य तिथियां लेकर लौटे वादकारी।रायबरेली के तहसील सलोन व ऊंचाहार में हुआ जमकर प्रदर्शन वहीं अधिवक्ताओं द्वारा तहसील परिसर में घूम – घूमकर हापुड़ पुलिस की घोर निन्दा करते हुए जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा निहत्थे वकीलों के ऊपर बर्बरता पूर्वक हापुड़ पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया है यह बहुत ही निंदनीय है वहीं सलोन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद तारिक की अगुवाई में तहसील परिसर मे वकीलों ने हापुड़ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया अधिवक्ता संघ के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवाएं और चोटिल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलवाने का काम करें जब तक दोषियों के विरुद्ध सरकार द्वारा कार्यवाही व ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा न्यायिक कार्य से हम सभी अधिवक्ता विरत रहेंगे वहीं आए हुए वादकारी हड़ताल होने की वजह से अगली तारीख लेकर निराश होकर अपने अपने घर लौट गए । वहीं नवागन्तुक तहसीलदार सलोन उमेश चन्द्र के भ्रष्ट कार्यशैली से नाराज़ अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम सलोन आशुतोष राय से शिकायत की तहसीलदार को यहां से तुरंत हटाया जाए क्योंकि जब से सलोन तहसील आये है तब से एक काम नहीं कर रहे हैं न कोर्ट में बैठते हैं जिससे वादकारियों को बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।इस अवसर पर तहसील सलोन के अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष लालता प्रसाद यादव,गिरिजेश मिश्रा, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ,उमेश मिश्रा ,विनय त्रिपाठी ऊंचाहार तहसील के अधिवक्ता दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, राकेश उपाध्याय, शैलेन्द्र शुक्ला, राकेश मौजूद रहे।