Thu. Sep 19th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

सी०एम० डैशबोर्ड से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की बैठक में डीएम ने कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

ब्यूरो बांदा

बांदा जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सी०एम० डैशबोर्ड से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों को आवासों के निर्माण कार्य में प्रगति लाये जाने तथा शीघ्रता से आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत आवेदकों को बैंको से ऋण स्वीकृत कराकर वितरण की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये। उन्होंने पंचायतीराज विभाग के द्वारा आरसीसी सेन्टर का निर्माण कार्य शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने नयी सड़कों के निर्माण कार्य को वर्षा के बाद शीघ्र निर्माण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विकास योजना के अन्तर्गत भूरागढ़ एवं कालिंजर तथा रनगढ़ में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाये जाने के साथ उप जिलाधिकारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालयों में कराये जाने वाले कार्यों में प्रगति लाने के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढाये जाने तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कराते हुए निपुण विद्यालय बनाये जाने के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत किये गये कार्यों का गहनता से निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को सिंचाई योजना के अन्तर्गत स्प्रिंक्लर हेेतु आवेदनों का निस्तारण शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कृषि रक्षा रसायन का शत्-प्रतिशत रूप डीबीटी के माध्यम से भुगतान कराये जाने तथा बेसिक शिक्षाधिकारी को प्राथमिक विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाये जाने हेतु अध्यापकों के द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए निपुण टेस्ट के अन्तर्गत बच्चों की क्लास टेस्ट भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय निर्माण तथा मल्टीपर्पज हाॅल के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत पात्रों को समय से लक्ष्य के अनुरूप लाभान्वित कराये जाने व नये पेंशन प्रपत्रों का निस्तारण करने के सम्बन्ध में समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *