अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा केन्द्रीय वाहन माल यार्ड का निरीक्षण– पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन मे आज दिनांक 02 सितम्बर 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री नवीन कुमार सिंह द्वारा महराजगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित केन्द्रीय वाहन माल यार्ड का निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत सीसीटीवी फुटेज एवं कार्यालय के अभिलेखो को चेक किया गया तथा वाहनों के रख-रखाव हेतु प्रभारी निरीक्षक महराजगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी महराजगंज तथा प्रभारी निरीक्षक महराजगंज सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।