Sun. Sep 29th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

चोरी की घटन की घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के 16,900 हजार रुपये एवं 01 अदद मंगलसूत्र (पीली धातु की) व 01 अदद सीलिंग पंखा बरामद ।

विश्वजीत तिवारी
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अपराध एवम् अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उ0) योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनंदन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरी0 थाना को नरग शैलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.09.2024 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को रानी धर्मशाला के पीछे से रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से मु0अ0सं0 268/2024 धारा 305(A) ,317(2),317(4) बी0एन0एस से संबंधित चोरी की क्रमश: 16,900 हजार रुपये एवं 01 अदद मंगलसूत्र (पीली धातु की) व मु0अ0सं0 380/2024 धारा 457,380 भा0द0वि0 से संबंधित 01 अदद सीलिंग पंखा बरामद होने के फलस्वरुप बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण 1-शनि पथरकट पुत्र बैठोले निवासी काशीराम कालोनी ग्राम धुसाह थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर 2- अभिषेक उर्फ विकास पथरकट पुत्र किशोरी नि0 काशीराम कॉलोनी ग्राम धुसाह थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर 3- अंकुश चौहान पुत्र संजय चौहान नि0 नरकटिया थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को ख़बर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *