प्रेस नोट जनपद रायबरेली दिनांक 02.09.2023
शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा क्षेत्र भ्रमण/पैदल गश्त- आज दिनाँक 02 सितम्बर 2023 को जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री नवीन कुमार सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर आमजनमानस से वार्ता करते हुए पैदल गस्त की गई। इसी क्रम में जनपद के क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र के बॉर्डर/ राजमार्गों/ प्रमुख चौराहों/ तिराहों / कस्बों/ सर्राफा मार्केट/ बाजार/ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य चिन्हित स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल /गरुड़ वाहिनी दस्ते से गश्त की जा रही है, साथ ही साथ विभिन्न स्थानों पर एवं समस्त जनपदीय वार्डर/टोल प्लाजा पर बैरियर/ पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।
मीडिया सेल रायबरेली