राष्ट्रीय मानवाधिकार भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो का सम्मान समारोह व जागरूकता अभियान
— सराँवा में आयोजन।
देवघर। झारखण्ड के देवघर जिला के अंतर्गत प्रखंड सारवाॅं में स्टेडियम के समीप राष्ट्रीय मानवाधिकार एंव भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो का सफल कार्यक्रम हुआ , इस कार्यक्रम के अंतर्गत मानवाधिकार के बारे में विस्तार पुर्वक चर्चा कर लोगों को जागरूक कराने का कार्य किया गया , । इस कार्यक्रम में शिरकत करने इस संस्थान के अध्यक्ष आदरणीय राजेश कुमार पांडेय जी , राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुमार सिंह जी , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीषा पांडेय , झारखंड प्रदेश अध्यक्ष साव्या सिंह, देवघर डिवीजनल अध्यक्ष शंभू यादव जी तथा डिवीजनल मिडिया प्रभारी प्रेमचंद राउत, भंडारो पंचायत के मुखिया बिमल कुमार यादव जी, तथा बिकास कुमार राउत, चंदन कुमार यादव, कामदेव यादव, अशोक दास , लालू , उमेश, करण, नंदन, विक्रम, कॉग्रेस, आलोक, आशीष , सगीर अहमद, अनिल यादव सहित दर्शनों युवावर्ग मौजूद रहे ।
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी