


नेत्र शिविर का आयोजन संपन्न 146 मरीजों का किया गया परीक्षण
बांदा जनपद के कस्बा कमासिन में विकासखंड स्तरीय नेत्र शिविर का आयोजन आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व में संपन्न हुआ ।शिविर का प्रारंभ संत शिरोमणि रणछोड़ दास जी महाराज के चित्र पर प्रधानाध्यापक तीरथ प्रसाद गुप्ता वह स्पॉन्सर भवानी दीन यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। जानकी कुंड चित्रकूट से आए चिकित्सकों द्वारा 146 मरीज का परीक्षण किया गया। फॉलो अप के अंतर्गत 31 मरीजों को चश्मा दिया गया, 42 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए उसमें से 32 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट भेजा गया, 46 मरीजों का विजन चेक किया गया उन्हें चश्मा व दवाई दी गई, 27 मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा, रेटिना, पर्दे एवं मान्स बढ़ने की बीमारी पाई गई उन्हें दवा दी गई व उचित सलाह दी गई। जानकी कुंड से आए डॉक्टर पंकज गुप्ता नेत्र परीक्षण अधिकारी, डॉ दीपू कुमार नेत्र सहायक, रामावतार चश्मा प्रभारी, प्रमोद कुमार परामर्शदाता, दिलीप कुमार मेडिसिन ने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया ।समिति के अध्यक्ष भवानीदीन यादव, मुन्ना तिवारी, ज्ञान यादव ,प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने रजिस्ट्रेशन का कार्य किया और मरीजों की सहायता किया ।

