दिनांक – 25/11/2024
आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा एवं श्रीमती सुखमंती सिंह आम आदमी पार्टी लोक सभा उपाध्यक्ष एवं जनहित संघ पण्डो विकास समिती के प्रदेश महिला प्रभारी जी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत घघरा के आश्रित ग्राम पोंडी डोल के निवासी पण्डो जाति जो विशेष पिछड़ी जन जाति से आते हैं एसडीएम भरतपुर को चार माह पूर्व स्वीकृति हुए कार्यों को चालू कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि दिनांक 23/07/2024 वा 19/07/2024 को कुल स्वीकृति कार्य 5 नग कुल स्वीकृति राशि 69.69 लाख रुपए तकनीकी स्वीकृति प्रदान किया गया है जो कोटाडोल मुख्य मार्ग से ग्राम पोंड़ी डोल मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण 2 नग तथा RCC पुलिया निर्माण (दो नग) वा पक्का चकडेम निर्माण कार्य आज 4 माह से स्वीकृति है जिसे जल्द से जल्द शुरू कराए जाने की मांग की गई है। ग्राम पंचायत घघरा के आश्रित ग्राम पोंडी डोल के लिए स्वीकृति कार्य शुरू नहीं होने की स्थित में ग्राम पोंडी डोल के निवासी तथा जनहित संघ पण्डो विकास समिति के साथ आम आदमी पार्टी जिला इकाई MCB के द्वारा उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जवाब देही शासन प्रशासन की होगी। रमाशंकर मिश्रा जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी M.C.B. (छ. ग.)