राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के स्थापना दिवस पर भारतवर्ष के सभी राज्यों से मानवाधिकार कार्यकर्ता जुटेंगे
— 6 दिसंबर को द्वितीय स्थापना दिवस।
लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो का द्वितीय स्थापना दिवस 6 दिसंबर 2024 को लखीमपुर खीरी के दाउदपुर में आयोजित होगा जिसमें भारतवर्ष के सभी राज्यों से मानवाधिकार कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी तथा उत्तर प्रदेश के माननीय प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि संगठन के द्वितीय स्थापना दिवस पर लखीमपुर खीरी के दाउदपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें संगठन से जुड़े भारतवर्ष के सभी राज्यों से मानवाधिकार कार्यकर्ता एकत्रित होंगे जिसमें राष्ट्रीय टीम, प्रदेश टीम, मंडल टीम, जिला टीम, तहसील टीम, ब्लॉक टीम व वार्ड टीम के पदाधिकारी, सदस्य तथा वॉलिंटियर्स सम्मिलित रहेंगे।
इस कार्यक्रम की जानकारी लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा द्वारा दी गई है।