सरेराह मासूम छात्राओं को अगवा करने की कोशिश लंभुआ थाना क्षेत्र की घटना, बोलेरो सवार कथित बाबाओं की हरकत से फैली सनसनी।
सुलतानपुर | प्राइमरी में पढ़ने जा रही मासूम छात्राओं को सरेराह अगवा करने की कोशिश। संतों की वेशभूषा में बोलेरो वाहन से पहुँचे थे संदिग्ध लोग। भदैया के चाचपारा स्कूल के निकट की घटना। कथित संतों के हाथ में दांत से काट कर चंगुल से भागी मासूम बच्चियाँ। रोते बिलखते स्कूल पहुँच कर बताई घटना। तत्काल शिक्षकों ने 112 के साथ ग्रामीणों को भी किया फोन। सक्रिय हुए ग्रामीणों ने तिवारीपुर के निकट कथित बाबाओं को दबोच कर की जमकर कुटाई। अब लंभुआ थाने में चल रही पूछताछ।