जनपद गोंडा से एक बहुत बड़ी खबर चलकर सामने आ रही है,
गोण्डा दिनांक 17.12.2024 को अपराध आसूचना शाखा गोंडा निरीक्षक उदय राज हमराह स्टाफ को रेलवे स्टेशन गोंडा पर आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान पार्सल के 12 पैकेज संदिग्ध अवस्था में मिलने पर माल को चेक करवाने हेतु पार्सल कार्यालय गोंडा को सूचित किया गया। माल को पार्सल घर गोंडा में मंगवाया गया। मौके पर मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक गोंडा अकील अतहर, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गोंडा जितेंद्र कुमार के साथ उक्त पैकेजों को खुलवाकर देखा गया उनमें माल को बुक करने के दौरान की गई उद्घोषणा से दूसरा माल 136 किलो तम्बाकू बुक करना पाया गया। जिस आधार पर माल को भेजने वाले से साठगांठ कर माल को पाने वाले नामित व्यक्ति नाम मोo मोहसिन खान पुत्र महबूब अली खान निवासी ददुआ बाजार, महारानीगंज, थाना कोतवाली नगर जिला गोंडा को कब्जे में लिया गया व तंबाकू के पैकेजों की जब्ती किया गया तथा एक अन्य व्यक्ति रामाशीष निवासी लखनऊ को वांछित किया गया है। उक्त बुकिंग में कर की हेरा फेरी करने की प्रबल संभावना को देखते हुए जीएसटी विभाग गोंडा द्वारा भी उक्त पार्सल पैकेजों की मांग किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मो० मोहसिन खान को जप्त माल के एक लिखित तहरीर के साथ रेसब पोस्ट गोडा पर सुपुर्द करने पर अभियुक्त के विरुद्ध रेल अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इंडिया शान टाइम्स न्यूज टीवी चैनल के लिए स्टेट हैड उत्तर प्रदेश लखनऊ राजेन्द्र प्रताप देव गिरि कि खास रिपोर्ट