बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज को किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद
पुलिस चैकिग के दौरान 01 व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाडी करते हुए पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
अभि० मुसम्मी शाहनवाज पुत्र इब्राहिम निवासी ला०न० 17 आजाद नगर बनभूलपुरा उम्र 32 वर्ष को सट्टे की खाई बाडी करते हुए गफूर हलवाई वाली गली मे सुल्तान की दुकान के पास ला० न० 17 वनभूलपुरा से मय *पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 1080/- रु० के साथ गिरफ्तार किया गया है किया गया, जिसके विरुद्ध थाना हाजा में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।