दिनांक 15.12.2024 को समय 20ः21 बजे पर हल्द्वानी में ताज चौराहे के पास कपड़े की दुकान में आग लगी। तत्काल ही फायर स्टेशन हल्द्वानी से फायर सर्विस यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाना प्रारम्भ किया। व्यस्ततम इलाके में आग की तीव्रता एवं अप्रत्याशित जोखिम को देखते हुए अन्य दमकल वाहनों भी मौके पर पहुंचे। कडी मशक्कत के बाद आग को बुझाकर बाजार क्षेत्र में होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से रोका गया। अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।