Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

श्रीलीला, जो अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार हैं 🌟🎥। 22 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से बड़ा नाम कमा लिया है 🏆💃। उनकी फिल्मों की स’क्सेस और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई करोड़ों में है 💰💼। अपनी एनर्जी और मेहनत के कारण, श्रीलीला को फैंस और इंडस्ट्री में खूब प्यार और सम्मान मिलता है ❤️🙌।

पुष्पा 2 में उनके आइटम सॉन्ग की चर्चा हर तरफ हो रही है 🎶🔥। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाने के लिए उन्होंने करोड़ों की फीस ली है, जिससे यह इंडस्ट्री में अब तक का सबसे महंगा आइटम सॉन्ग बन सकता है 💸🎤। अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस और गजब के डांस मूव्स के लिए जानी जाने वाली श्रीलीला ने इस गाने में भी दर्शकों को दीवाना बना दिया है 🕺💃। फैंस को उनकी अदाएं और एनर्जी बहुत पसंद आ रही हैं, और यह गाना जल्द ही चार्टबस्टर साबित हो सकता है 📈🎉।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *