Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सोनबरसा इंडो नेपाल बॉर्डर पर एक सिर कटा हुआ लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के बसतपुर गांव से उतर व इंडो नेपाल रोड से दक्षिण नागेन्द्र राय पोखर के किनारे गुरुवार के दोपहर एक 25 वर्षीय युवक का सिरकटी शव‌ बरामद किया गया, जानकारी के अनुसार गांव के महिलाएं घास काटते गई हुई थी तो पोखर किनारे एक शव को पानी में उपलाते हुए देखा तो घटना की खबर आग की तरह फ़ैल गया और देखते देखते बसतपुर, जमुनिया मुशहरनियां, लालबंदी,, सोनबरसा, नेपाल त्रिभुवन नगर के महिला पुरूष की भीड़ इकट्ठा होने लगा और तरह तरह की चर्चा करने लगा . घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार दरोगा भवानी कुमारी स्थानीय एसएसबी के कम्पनी कमांडर उप निरीक्षक निरत सिंह नेपाल त्रिभुवन नगर थाना इंस्पेक्टर हिमाल भंडारी व शस्त्र बल एस एस बी नेपाल पुलिस पहुंचकर छान बीन शुरू किया और शव का सिर कट्टा माथे को काफी खोज बीन किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला हो सकता है सिर पोखर में भी फेंक दिया हो युव पैन्ट सट, जैकेट बेल्ट और कैम्पस का जुता पहने हुआ है युवक के बायां हाथ का अंगुठे सहित तीन अंगुली और दाएं हाथ के हथेली पर तेज़ हथियार का गहरा जख्म हैं और गर्दन पर तेज़ हथियार का दर्जनों गहरी जख्म कर काटकर सिर अलग कर दिया है । प्रदर्शियो के अनुसार बुधवार के रात्रि में युवक को पोखर के किनारे उपर आम के बगीचे में तेज हथियार से प्रहार किया है तो खुन गिरा हुआ है और खिंचकर पानी में फेंका है तो खुन का धब्बे खीरा पड़ा है थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक की हत्या लगभग 5,6 अपराधियों मिलकर बेहरमी से काटा गया है अभी तक कोई पहचान नहीं की गई है उधर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *