यौन शोषण में धराया युवक हाजत से फरार
#शादी का झांसा देकर युवती के यौन शोषण में धरा गया था ■ सोशल मीडिया पर हुआ था परिचय, युवती मुजफ्फरपुर निवासी
बोखड़ा,शादी का झांसा देकर युवती के यौन शोषण के आरोप में धरा गया युवक बोखड़ा थाने के हाजत का रोशनदान तोड़कर मंगलवार की रात फरार हो गया। फरार आरोपित युवक बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी निवासी रामाश्रय महतो का पुत्र नीतीश कुमार है। मामले में फरार युवक के विरुद्ध बोखड़ा थाने में दो एफआईआर कर मामले की जांच शुरू कर युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने अलसुबह बोखड़ा थाना पहुंचकर मामले की जांच की और युवक के गिरफ्तारी के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप पासवान को आवश्यक निर्देश दिए। मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती को मंगलवार रात पुलिस ने गोहाटी चौक भाउर के पास से हिरासत में लिया था। युवक को बोखड़ा थाना
की हाजत में रखा गया था। इसी दौरान रात में युवक हाजत के अंदर बने रोशनदान को तोड़कर फरार हो गया।
मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि नीतीश से ढाई वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के जरिए जान-पहचान हुई। इस दौरान शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। 13 नवंबर को भी नीतीश ने उसे पटना बुलाकर चार दिनों तक अपने साथ रखा और शादी का वादा कर घर भेज दिया। फिर 17 दिसंबर को शादी करने की बात कहकर बुलाया और सुरसंड के होटल में संबंध बनाया। जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो उसे कटरा मंदिर में शादी करने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया।