अवैध कच्ची शराब की दबिश के दौरान 1500 किलो लहन व 2 अभियोग पंजीकृत किया गया
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ
देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा दिलीप कुमार मणि तिवारी, उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन प्रभार एवं श्री सेवालाल, उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के नेतृत्व में जनपद गोण्डा के मांझा क्षेत्र में स्थित ग्राम “जैतपुर मांझा” में दोनों प्रभारों की आबकारी टीम एवं थाना नवाबगंज, गोण्डा की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त दबिश दी गयी। दबिश के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद भी ली गयी। दबिश में श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी-गोण्डा व श्री बच्चा लाल, सहायक आबकारी आयुक्त, प्रवर्तन, अयोध्या तथा दोनों प्रभारों के 10 आबकारी निरीक्षकगण भी मय स्टाफ उपस्थित रहे। उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान 120 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, तथा 2 अवैध भट्ठी व भारी मात्रा में (लगभग 1500 किलोग्राम) लहन नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत किये गये।