Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

डीएम ने बोखड़ा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार रंजन से स्पष्टीकरण पूछते हुए किया वेतन बन्द

खबरों का हुआ असर…दैनिक उजाला सीतामढ़ी 15 दिसम्बर 2024 के अंक में ” सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोखड़ा में दो बाल मजदूरों से कराई कचरे की सफाई, मजदूरी महज 350 रूपये ” शीर्षक देते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था।

#सीतामढ़ी: जिलाधिकारी,सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन पूरे मनोयोग के साथ करना सुनिश्चित करें ताकि आम—आवाम को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्रों पर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि भवन का निर्माण हो सके। इस संबंध में संबंधित विभागीय पदाधिकारी से भी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में निर्देश दिया गया कि टेलीमेडिसिन की सुविधा ज्यादातर लोगों को मिल सके इस बाबत इसमें विशेष प्रयास करना सुनिश्चित किया जाए। सभी सूचकांक में लचर प्रदर्शन, बाल श्रम कराने,करने के कारण बोखड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार रंजन से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। हालांकि ए.एम न्यूज, आर के न्यूज बिहार,दैनिक उजाला ने ” सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोखड़ा में दो बाल मजदूरों से कराई कचरे की सफाई, मजदूरी महज 350 रूपये ” शीर्षक देते हुए प्रमुखता से खबर दिखाया/प्रकाशित किया था। जिस मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बोखड़ा पर यह कारर्वाई की हैं। जिन प्रखंडों में चिकित्सक ,एएनएम जीएनएम की कमी है उसके लिए रेशनलाइजेशन करने का निर्देश दिया गया। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर दवा की पर्याप्त उपलब्धता एवं नियमित जांच की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि विभाग की योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करें, ताकि आम लोगों को इसका फायदा मिल सके और उनका बेहतर इलाज हो सके। समीक्षा बैठक में टीकाकरण, पोषाहार, एएनसी जांच, टीवी उन्मूलन, संस्थागत प्रसव और सदर अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समय पर अस्पताल पहुंचना सुनिश्चित करें एवं पूरे मनोयोग के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने डीपीएम को निर्देश दिया कि हेल्थ व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन चिकित्सकों की उपस्थिति, रोस्टर के अनुसार उनकी ड्यूटी, एएनएम की उपस्थिति अपडेट करना सुनिश्चित करें।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में कोताही /लापरवाही बरतने वाले पर विधि समस्त आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन ,जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ,जिला विक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग, डीसीएम स्वास्थ्य विभाग सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *