महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का प्रस्तावित दौरा
— 24 दिसम्बर को जनपद में आगमन कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी ने तैयारियों का किया निरीक्षण—
शाहजहांपुर/भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस एवं 28 वां जनपद रत्न अलंकरण समारोह हेतु प्रस्तावित महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल का दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को जनपद में आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय एवं नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महामहीम राज्यपाल के कार्यक्रमों के तैयारी के संबंध में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अपनी-अपनी तैयारी समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।